Breaking News: Stay Updated with the Latest Headlines!

Uncategorized

कर्नाटक के 6 लोगों की मौत, दो घायल,जबलपुर के पास सिहोरा में कार और बस की टक्कर

जबलपुर के पास सिहोरा में आज अलसुबह चार बजे एक कार और बस की टक्कर में कर्नाटक के 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। घायलों को सिहोरा अस्पताल में प्रारंभिक इलाज देने के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टक्कर के बाद ड्राइवर बस को लेकर भाग निकला था।

जानकारी के मुताबिक तूफान वाहन (केए 49 एम 5054) प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सिहोरा के खितौला थाना इलाके में सुबह 4 बजे तूफान वाहन डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गया और बस (एमएच 40 सीएम 4579) से उसकी टक्कर हो गई।

हादसे में मारे गए सभी लोग कर्नाटक के गोकक के रहने वाले बताए गए है, वाहन भी कर्नाटक का ही है। मृतकों के नाम विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू हैं। दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में घायल हुए लोगों के नाम सदाशिव और मुस्ताफ हैं, इन्हें इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button